पांच दिन पहले हुई चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, 70 हजार की नकदी व चांदी के आभूषण बरामद

0
191









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने पांच दिन पहले क्षेत्र के मोहल्ला शुक्लान में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 70 हजार रुपए की नकदी और चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम रोहित उर्फ छोटू पुत्र अजीत निवासी मोहल्ला शुक्लान मोहल्ला जटपुरा रोड पिलखुवा तथा दीपांशु पुत्र जयभगवान निवासी मोहल्ला डबरिया थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ है जिन्हें पुलिस ने जटपुरा रोड से गिरफ्तार किया है।
हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने मंगलवार को हापुड़ में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि पांच दिन पहले मोहल्ला शुक्लान में आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह बंद मकानों व दुकानों की रेकी करते थे और मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद आरोपियों को जटपुरा रोड से गिरफ्तार किया है।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here