हापुड़ में आदर और श्रध्दा के साथ मनाया गया बैसाखी पर्व

0
73







हापुड़ में आदर और श्रध्दा के साथ मनाया गया बैसाखी पर्व
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):सिख सिख पंथ के सिरमौर संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी के प्रबंध में हापुड़ की सभी सभी सिख संगतों के सहयोग से आज गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार यूपी सिख मिशन हापुड़ में खालसा पंथ का साजना दिवस बैसाखी गुरु पर्व बड़ी श्रद्धा भावना से मनाया गया ।श्री अखंड पाठ साहब जी की समाप्ति के बाद भाई कर्मेंद्र सिंह के राजी जत्थे ने गुरबाणी का मनोहर कीर्तन किया। उसके बाद प्रचारक भाई हरमन जीत सिंह ने खालसा साजना दिवस के लासानि इतिहास पर प्रकाश डाला। अमृतसर शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी से आए भाई मंजीत सिंह मानक के कविश्री जत्थे ने खालसा साजना दिवस का इतिहास काव्य रूप में प्रस्तुत किया। उत्तर प्रदेश सिख मिशन के प्रभारी सरदार बृजपाल सिंह ने गुरबाणी का कीर्तन किया और सभी सभी संगत को खालसा साजना दिवस की बधाई दी।गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार के मुख्य ग्रंथि ज्ञानी प्रभ दयाल सिंह जी को सरदार हरविंदर सिंह परमार जी के परिवार ने एक इटालियन स्टैंडर्ड बुलेट मोटरसाइकिल अपनी भावना से स्वेच्छा से दान में दी। इस मौके पर हापुर मेरठ रोड पर कुछ दिन पहले एक ट्रक के खाई में गिर जाने और उसमें एक सिख ड्राइवर के फंसे होने सूचना मिलने पर उस ट्रक ड्राइवर को ट्रक में से बाहर निकालना और फिर उनको तुरंत अस्पताल में एडमिट करवाकर उसका इलाज करवाने के लिए सरदार रनजोत सिंह सरदार तेजिंदर सिंह व सरदार सरबजीत सिंह परमारको इस नेक कार्य के लिए सम्मानित किया गया ।मुख्य ग्रंथी जी ने सर्व समाज के भले की अरदास की उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया। हापुड़ निवासी सभी सिख संगतों एवं सर्व समाज ने खालसा साजना दिवस बड़े ही प्यार सत्कार और बड़ी धूमधाम से मनाया। इस मौके पर सभी सम्मानित हापुड के सिख समाज के लोग शामिल रहे।

आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here