शिक्षा प्रसार समिति चुनाव में 79.25 प्रतिशत हुआ मतदान

0
176







शिक्षा प्रसार समिति चुनाव में 79.25 प्रतिशत हुआ मतदान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री शिक्षा प्रसार समिति हापुड़ के आठ पदाधिकारियों व कार्य समिति के सदस्यों हेतु रविवार को सम्पन्न हुए चुनाव में मतदान 79.25 प्रतिशत रहा। इस मतदान में 988 मतदाताओं में से 783 मतदाताओं ने अपने-अपने मतों का प्रयोग किया। उम्मीद से कम मतदान होने के कारण लोगों असमंजस में है। यानि की सोमवार को होने वाली मतगणना में किसके भाग्य का पिटारा खुलेगा अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here