हापुड़ चेयरमैन पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

0
566






हापुड़ चेयरमैन पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दहेज को लेकर पुत्रवधू के उत्पीड़न के आरोपी नगर पालिका परिषद हापुड़ की चेयरमैन पुष्पादेवी व उसके पति श्रीपाल तथा अन्य आरोपी परिवार के सदस्यों पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है। इस सिलसिले में हापुड़ कोतवाली में बीएनएस की धारा 85, 115 (2), 352, 351 (2), 74, 75, 76 तथा दहेज प्रतिषेध  अधिनियम-1961 की धारा 3 व 4 के तहत दर्ज रिपोर्ट की जांच भी गति पकड़ रही है, जिससे गिरफ्तारी की आशंका को भी बल मिल रहा है। उक्त सभी धाराओं के तहत 6 माह से लेकर 7 साल तक के कारावास व अर्थदंड का प्रावधान है।

दहेज की मांग को लेकर पुत्रवधू एलिस ने न्यायालय के आदेश पर हापुड़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट में एलिस ने अपने पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू, जेठानी निशा, ननद शिवानी, मौसा अखिलेश को नामजद किया है। पूरे प्रकरण की जांच दरोगा रनजीत सिंह को दी गई है।

बताते है कि गिरफ्तारी के डर से चेयरमैन और उसका परिवार इधर-उधर है। पुत्रवधू के आरोप से चेयरमैन परिवार का राजनीतिक भविष्य पर भी बादल मंडरा रहे है। पुष्पा देवी बसपा टिकट पर चेयरमैन चुनाव जीती है और इस प्रकरण के बाद बसपा ने निष्कासित कर दिया है।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here