डाई के कट्टों में घटतौली के दोषियों को दंडित करने की मांग

0
545






डाई के कट्टों में घटतौली के दोषियों को दंडित करने की मांग
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने डाई के कट्टों में घटतौली के दोषियों को दंडित करने की मांग की है।इस सिलसिले में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में कोऑपरेटिव सोसाइटी बक्सर में डाई के कट्टों में घटतोली के विषय को लेकर उपजिलाधिकारी से मिला। बक्सर सोसाइटी में 4 अप्रैल-2025 को डाई के 156 कट्टों में 3 किलो व 2 किलो या 4 किलो वजन कम पाया गया था। हापुड़ जिले में 36 कोऑपरेटिव सोसाइटी हैं और खाद के बिक्री बहुत है अब से पहले किसी भी खाद बिक्री केंद्र पर वजन की कोई जांच नहीं हुई।यदि पूर्व में जांच की गई होती तो किसानो का शोषण नहीं होता।संगठन ने मांग की है कि किसान हित में जांच टीम बनाकर जो भी इस घोटाले में शामिल है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए।इस मौके पर राधेलाल त्यागी, राजवीर भाटी, मोनू त्यागी, अनिल हूण, नरेश नागर, मनोज तोमर, संजय त्यागी आदि।

VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions open for Play Group to Class V: 9536100111 || By Bhagatji Educational Trust





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here