हापुड़: धू-धूकर जल गई मर्सिडीज़-बेंज

0
481






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के बाईपास पर राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर सबली कट के पास शनिवार को एक मर्सिडीज़ बेंज में अचानक आग लग गई। इसके बाद कार में सवार लोगों में हड़कंप मच गया जिन्होंने किसी तरह गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह चलकर राख हो चुकी थी।शनिवार को दिल्ली के जगतपुरी निवासी मक्खन सिंह अपने साथी दिल्ली निवासी दीपक के साथ मुरादाबाद फार्म हाउस के लिए कुछ सामान खरीदने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह बाईपास स्थित सबली कट के पास पहुंचे तो अचानक गाड़ी में आग लग गई। इसके बाद दोनों ने बाहर निकलकर खुद को बचाया। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here