पिलखुवा-मोदीनगर के बीच रोडवेज बस सेवा शुरू होने से यात्री खुश

0
125
Vector illustration of a bus driver.






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़। रोडवेज डिपो ने पिलखुवा-मोदीनगर मार्ग पर रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी है। रोडवेज बस चलने से इस मार्ग पर पड़ने वाले गांव के लोगों को काफी राहत मिलेगी। हापुड़ रोडवेज डिपो द्वारा हापुड़-भरना, स्याना, शेखपुर, बहादुरगढ़, माधापुर, श्यामपुर मार्ग पर बस का संचालन किया जाता है। हालांकि सुबह और शाम की यात्रियों की संख्या अधिक होने के बाद इन मार्गों पर बसों का संचालन होता है। वहीं, अब पिलखुवा मोदीनगर मार्ग पर भी रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है। 18 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर पड़ने वाले गांवों के साथ आसपास के लोगों को भी सेवा का लाभ मिलेगा। सुबह मोदीनगर से बस चलकर खंजरपुर, भोजपुर, अम्हैड़ा, फरीदपुर, सुजानपुर, अलवरपुर, अतरौली, दतैड़ी के रास्ते से होते हुए पिलखुवा पहुंचेगी। इसके बाद पिलखुवा से इसी मार्ग होते हुए मोदीनगर तक जाएगी।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here