बिना दवा मनुष्य स्वस्थ रह सकता है

0
170







बिना दवा मनुष्य स्वस्थ रह सकता है
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): डाo नवीन भारद्वाज ने सेवा भारती द्वारा संचालित रमाबाई अम्बेडकर सिलाई केंद्र, अनुज बिहार पर केंद्र बालिकाओ तथा सेवा भारती के पदाधिकारियो को बिना दवा के स्वस्थ रहने के टिप्स दिये, उन्होंने बताया कि हमारा शरीर हमे स्वस्थ रखने मे स्वंय सक्षम है हमारे शरीर के कुछ अगं विशेष कर पैर, हाथ आदि मे ऐसे हैं जिन्हे दबाने से हम रोगमुक्त रह सकते हैं,यह हमारे देश की प्राचीन विधा है जो अब लुप्तप्राय हो रही है इसे पुन: जीवित करने की आवश्यकता है, मनुष्य दवा खा खा कर परेशान है रोगमुक्त नही हो पा रहा है उन्होंने बताया कि वे प्रतिदिन जैन सन्त भवन, जैन लोक, कोठी गेट पर उपचार करते हैं।इस अवसर पर सेवा भारती के जिलामंत्री ओमप्रकाश, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, जिला उपाध्यक्ष शशी गोयल, मीनू चौहान, केंद्र संचालिका सोनिका तथा केंद्र पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाए उपस्थित थी।

बच्चों को कैलक्यूलेटर से भी तेज कैलकुलेशन के लिए ABACUS व VEDIC MATHS सिखायें। कॉल करें: 9219237480




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here