दो वर्ष पहले बनाई गई सड़क की मरम्मत के लिए ठेकेदार के निर्देश

0
112






दो वर्ष पहले बनाई गई सड़क की मरम्मत के लिए ठेकेदार के निर्देश

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धौलाना लोक निर्माण विभाग ने देहरा झाल से नगला उदयरामपुर तक जर्जर सड़क के मरम्मत के लिए निर्माण करने वाले ठेकेदार को निर्देशित किया है। ग्रामीण प्रदीप नगर ने बताया कि ग्राम देहरा से नगला उदयरामपुर तक दो किलोमीटर लंबे मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य दो वर्ष पूर्व किया गया है। मार्ग निर्माण घटिया सामग्री होने के चलते जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। कई जगह भारी निर्माण सामग्री के ट्रकों के आवागमन से सड़क की रोड़ी बिखर चुकी है। इस संबंध में उन्होंने लोक निर्माण विभाग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। लोक निर्माण विभाग के अभियंता संजय सिंह ने निर्माण करने वाले ठेकेदार को सड़क की मरम्मत के लिए निर्देशित किया है।

अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here