साइबर ठगों ने फोटो एडिट कर मांगे 50 हजार रुपए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोगों के साथ ठगी को अंजाम देने के लिए साइबर ठग लगातार नए-नए तरीके अपना आ रहे हैं। साइबर ठगों ने अब जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र निवासी एक युवक की फोटो एडिट कर 50 हजार रुपए की मांग की। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित के अनुसार ठगों ने उसका व्हाट्सएप हैक कर लिया और मोबाइल में मौजूद परिचितों व रिश्तेदारों के मोबाइल नंबर भी आरोपियों के पास पहुंच गए। आरोपी अश्लील वीडियो और फोटो एडिट कर उसका चेहरा लगाने के बाद परिचित के नंबर पर भेज रहे हैं और रुपए मांग रहे हैं। आरोपियों ने पीड़ित से 50 हजार रुपए की मांग की। उसके बाद पीड़ित पुलिस की शरण में पहुंचा और मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जीपीएस की मदद से दिल्ली से चोरी हुई गाड़ी पकड़ी, आप भी लगवाएं जीपीएस ट्रैकर: 8126293996
