कामगार की मौत के मामले में थाने पहुंचे परिजनों ने हंगामा कर लगाया हत्या का आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव औरंगाबाद में कोल्हू पर मजदूरी करने वाले कामगार की मौत होने पर मृतक के परिजनों ने कोल्हू मलिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए सोमवार को थाने पहुंचकर हंगामा किया और मामले में कार्रवाई की मांग की।
ज्ञात हो कि मेरठ जनपद के थाना बहसुमा क्षेत्र के शाहपुर बटावली निवासी लक्ष्मण पुत्र रमेश कोल्हू पर मजदूरी करता था जो कि रविवार की शाम अपने कमरे में चला गया और उसकी लाश मिली। मृतक के परिजनों को जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो परिवार में मातम छा गया। सोमवार को परिजन थाने पहुंचे और हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है।
डॉ. खरे नर्सिंग होम में बैठ रहे हैं नामी चिकित्सक: 9193376377
