पुलिस गौकश को दिल्ली से लाई पकड़कर
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): थाना सिम्भावली पुलिस दिल्ली से एक वांछित गौकश को पकड़कर ले आई और जेल भेज दिया।आरोपी दिल्ली मे मीट का धंधा करता है।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने गोकशी के दो अभियोग में फरार व वांछित चल रहा था।आरोपी बटला हाऊस दिल्ली का अजीम है।
दिल्ली-एनसीआर का Authority Approved एवं RERA REGISTERED सबसे सस्ता घर Swimming pool, Club House एवं समस्त सुविधाओं के साथ मात्र 39 लाख से शुरू. कॉल करें 95-2080-7055
