मारपीट का आरोप लगा की कार्रवाई की मांग
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव मीरपुर कला के रहने वाले भूतपूर्व प्रधान रिछपाल कश्यप पुत्र फूल सिंह कश्यप ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उसके परिजनों के साथ मारपीट की है जिससे उसके परिजन घायल हो गए। उन्होंने तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिछपाल कश्यप ने बताया कि उनके परिवार के राहुल व राजा के साथ कुछ लोगों ने मारपिटाई की जिससे राहुल व राजा घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। रिछपाल ने नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
डॉ. खरे नर्सिंग होम में बैठ रहे हैं नामी चिकित्सक: 9193376377
