हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव काठीखेड़ा में बीती देर रात एक युवक की कुछ लोगों ने पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी जिससे उसके परिवार में मातम छा गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को मामले से अवगत कराया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।दनकौर निवासी 26 वर्षीय प्रवीण किसी मामले में गांव काठीखेड़ा पहुंचा था जहां कुछ लोगों ने उसकी पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी जिससे परिवार में मातम छा गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।