शीशम के पेड़ काटने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव दयानगर के जंगल में कुछ आरोपियों ने शीशम के दो हरे पेड़ों का कटान किया। फॉरेस्ट रेंजर हापुड़ मुकेश चंद्र कांडपाल ने बताया कि इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बुधवार की तड़के वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और मामले की जांच जारी है।
आपको बता दें कि किसान देवेंद्र के खेत में खड़े दो शीशम के पेड़ों का अवैध रूप से कटान का मामला सामने आया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जैसे ही मामले की जानकारी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि अवैध कटान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244

