ई-रिक्शा की छत पर बैठ तीन लोग कर रहे यात्रा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर एक जानलेवा सफर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सड़क पर दौड़ती एक ई-रिक्शा की छत पर तीन लोग बैठे हुए नजर आ रहे हैं जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। यदि इस ई-रिक्शा का बैलेंस बिगड़ जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता है। ऐसे में लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
एक वीडियो जनपद में बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई। यह वीडियो बुलंदशहर रोड की बताई जा रही है जिसमें देखा जा सकता है कि ई-रिक्शा पर कुछ लोग बैठकर यात्रा कर रहे हैं जिसमें बच्चे भी हैं। जरा सी लापरवाही के कारण हादसा हो सकता है। लोगों की जान भी जा सकती है। पुलिस को मामले में कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166

