हापुड़ के 71530 उज्ज्वला योजना के पात्र परिवारों को की गई सब्सिडी

0
870






हापुड़ के 71530 उज्ज्वला योजना के पात्र परिवारों को की गई सब्सिडी
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): होली के त्यौहार के अवसर पर बुधवार को खुशियों के उपहार के रूप में प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत 1890 करोड़ की धनराशि से उ०प्र० के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का वितरण मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन सभागार, लखनऊ से किया गया जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार हापुड़ में उपस्थित लाभार्थियों द्वारा देखा एवं सुना गया। इसके उपरांत जनपद हापुड़ में श्रीमती रेखा नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री निशान्त सिसौदिया, ब्लॉक प्रमुख धौलाना व जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में 71530 पात्र परिवारों को सब्सिडी प्रदान की गई। उपरोक्त सब्सिडी से महिलाओं को धुएं से आजादी, स्वास्थ्य पर सकरात्मक प्रभाव तथा पर्यावरण सुधार जैसे सार्थक लाभ प्राप्त हुये। योजनान्तर्गत होली व दिपावली पर निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल की सुविधा पात्र लाभार्थियों को प्रदान की गयी, जिसमें प्रथम चरण (अक्टूबर से दिसम्बर 2024) दिपावली पर आधार प्रमाणित पात्र परिवारों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी अंतरित की गयी तथा द्वितीय चरण (जनवरी से मार्च 2025) होली पर आधार प्रमाणित पात्र परिवारों को गैस सिलेंण्डर रिफिल सब्सिडी अंतरित किया जा रहा है। पात्र परिवारों को प्रति रिफिल केन्द्र सरकार द्वारा 334.78 रू0 तथा राज्य सरकार द्वारा 508.14 रू0 की सब्सिडी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत अनुमन्य है। योजना की पारदर्शिता बनाये रखने हेतु सिलेण्डर रिफिल पर मिलने वाली सब्सिडी का आधार प्रमाणित बैंक खाते मे अंतरण किया गया है।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here