ट्रक चोरी की फर्जी सूचना देने पर मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने ट्रक चोरी की फर्जी सूचना देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस चालक के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
गाजियाबाद के वरुण सूरी ने बताया कि ट्रक चालक फिरोजाबाद टूंडला का केशव राणा को खुर्जा से कासगंज भाड़ा पहुंचने का काम मिला। चालक ने ट्रक चोरी बता कर कंपनी को सूचित किया जिसके बाद पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी तो पता चला कि चालक स्वयं ट्रक को अपने घर ले गया था। इसके बाद वरुण सूरी ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695

