आर्य समाज में होली मिलन व नवसस्येष्टि यज्ञ 13 मार्च को

0
114






आर्य समाज में होली मिलन व नवसस्येष्टि यज्ञ 13 मार्च को
हापुड़,सीमन(ehapurnews.com):आर्य समाज हापुड़ द्वारा 13 मार्च 2025 (बृहस्पतिवार) को सायं 6 बजे आर्य समाज हापुड़ प्रांगण में होली मिलन एवं नवसस्येष्टि यज्ञ का आयोजन होगा।
इस शुभ अवसर पर नवसस्येष्टि यज्ञ विधिपूर्वक संपन्न किया जाएगा, जिसमें नवीन अन्न को समर्पित कर परमात्मा का आभार व्यक्त किया जाएगा। साथ ही, कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक समरसता एवं आध्यात्मिक चेतना को जागृत किया जाएगा। यह आयोजन न केवल होली पर्व के हर्षोल्लास को बढ़ाएगा, बल्कि समाज में एकता, प्रेम और वैदिक संस्कारों को भी सुदृढ़ करेगा।
आर्य समाज हापुड़ के पदाधिकारियो एवं सदस्यो ने समाज के सभी नागरिकों से इस पावन अवसर पर समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।यह जानकरी संदीप आर्य मंत्री, आर्य समाज हापुड़ ने दी है।

दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here