
ठगों के ठग का प्रचार हापुड़ में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में ठगों के ठग का प्रचार जोरों से किया जा रहा है। यह ठग गुरु अमन जी है, जिसके पास ए टू जेड समस्याओं के समाधान का हल होने का दावा किया जा रहा है।
हापुड़ में जगह-जगह पोस्टर दीवारों पर चिपके है और चौराहों पर इश्तहार बांटे जा रहे है। अखबार के हाकर इश्तहार अखबारों में रखकर घर-घर पहुंचा रहे है।
इश्तहार के मुताबिक ठग ए टू जेड समस्याओं का हल है। ठग का दावा है कि प्रेम विवाह, शादी में रूकावट, माता-पिता को मनाना, प्यार में धोखा खाए प्रेमी-प्रेमिका मिलें, कारोबार में बंदिश, ऊपरी असर, बीमारी में दवा का न लगना, सास बहु में झगड़ा, पति-पत्नी में अनबन, सौतन व दुश्मन से छुटकारा, तलाक, विदेश यात्रा जैसी सभी समस्याओं का समाधान हर ईल्म की काट हमारे पास वशीकरण व मुठकरनी के माहिर हमारे यहां जो काम किया जाता है उसे गुप्त रखा जाता है। किसी का बेटा, किसी का पति, किसी का भाई किसी के वश में हो तो तुरन्त फोन करें तुरन्त समाधान पाएँ।
ठग का दावा है कि उसके ठिकाने पर जो काम किया जाता है उसे गुप्त रख जाता है। ठग की खास बात यह है कि वह दिए गए मोबाइल नम्बर पर बात करके मेरठ बुलाता है। हापुड़ पुलिस व खुफिया तंत्र को इस ओर ध्यान देकर ठग के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651

























