ऑटो में संभलकर करें यात्रा

0
146






ऑटो में संभलकर करें यात्रा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यदि आप ऑटो से यात्रा करते हैं तो जरा संभल कर करें क्योंकि एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो कि भोले-भाले यात्रियों का सामान कीमती चोरी कर रहा है। ऐसा ही मामला 25 फरवरी की दोपहर सामने आया जब पिलखुवा के मोहल्ला होशदारपुर गढ़ी निवासी कोमल चौधरी मसूरी से ऑटो में अपनी बहन व बेटे संग जनपद हापुड़ जा रही थी। रास्ते में ऑटो चालक ने चार युवकों व एक बच्चे को बैठा लिया। ऑटो में उन्होंने पीड़िता को घेर लिया। युवकों को रामा अस्पताल के पास फुटपाथ पर ऑटो चालक ने उतार दिया और उनसे रुपए तक नहीं लिए। जब वह अपनी मंजिल पर पहुंची तो उसे पता चला कि उसके बैग से पर्स गायब है और सोने की कंठी, झुमके, दो अंगूठियां और चार हजार रुपए भी गायब थे। एसपी हापुड़ के आदेश पर पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश करते हुए मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यदि आप भी ऑटो से यात्रा करते हैं तो जरा संभलकर करें क्योंकि ऑटो में सवार संदिग्ध की नजर आपके आभूषण और नकदी पर हो सकती है।

सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here