शनिवार की सुबह भी जनपद में हुई बारिश

0
529







शनिवार की सुबह भी जनपद में हुई बारिश

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में शनिवार की सुबह हुई जोरदार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ा। इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को भी जनपद में हुई बारिश से तापमान में उतार चढ़ाव देखा गया जिससे लोगों को परेशानी हुई। कभी धूप निकलती तो कभी आसमान में बादल छा जाते। ऐसे में लोगों को सर्दी-गर्मी का सामना करना पड़ा।

शनिवार की तड़के जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई जिससे हवा की सेहत तो सुधरी लेकिन लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ा। इससे पहले शुक्रवार की बात करें तो शुक्रवार की सुबह भी बूंदाबांदी हुई थी लेकिन दोपहर के समय निकली धूप ने गर्मी का एहसास करा दिया। इससे पहले गुरुवार को भी बारिश हुई थी। कभी बारिश होने तो कभी धूप खिलने से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। तापमान में उतार-चढ़ाव से लोग परेशान है। वह गर्म कपड़े पहनते हैं तो धूप में उन्हें गर्मी लगती है जिसकी वजह से लोग स्वेटर उतार देते हैं। ऐसे में लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि अब मार्च के महीने में गर्मी का असर देखने को मिलेगा।

अब आप भी जीत सकते हैं बोट कंपनी की तरफ से एग्जीक्यूटिव गिफ्ट हैंपर, जानने के लिए संपर्क करें: 9045905354 Anmol saxena




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here