
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर जट में स्थित एडवांस्ड प्लाईवुड में कंपनी में तैनात 22 वर्षीय सुपरवाइजर का शव शुक्रवार को पंखे से लटका मिला जिसे देख लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मौत का कारण पता चल सकेगा।22 वर्षीय हर्ष प्रताप पुत्र छेड़ीलाल निवासी गोरानगपुरवा थाना श्रेणी जिला बरेली, कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर तैनात था। लोगों ने शुक्रवार को हर्ष का शव पंखे से लटका देखा। पंखे से लटकी लाश देख सनसनी मच गई जिसके बाद पुलिस व फॉरेनसिक टीम मौके पर पहुंची जिसने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को अवगत कराया है।























