महाशिवरात्रि पर्व कावड़ियों को कोई परेशानी न हो: जिलाधिकारी

0
141






हापुड़ सूवि(hapurnews.com):जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आगामी महाशिवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कार्य योजना समय से पूर्व बना ले जिससे महाशिवरात्रि के दौरान आने वाले कांवड़ियों को कावड़ मार्ग में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो l उन्होंने निर्देश दिए कि जिन विभागों के निर्माण कावड़ मार्ग पर चल रहे हैं वह अधिकारी निर्माणाधीन स्थल के समीप एक अन्य मार्ग अस्थाई रूप से बनवा लें जिससे कावड़ यात्रियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो l जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय अंतर्गत कावड़ मार्ग एवं स्थलों पर सफाई कराना सुनिश्चित करें l
बैठक में जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग,विद्युत, जल निगम,सिंचाई सहित अन्य संबंधी अधिकारी उपस्थित रहे।

Elite Fitness Gym और मेट्रो अस्पताल ने किया कोलैबोरेशन: नि:शुल्क करा सकेंगे दिल, किडनी, पेट, लिवर आदि की जांच: 9045905354





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here