दीवान इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव पर मेधावी छात्रों का सम्मान

0
135






दीवान इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव पर मेधावी छात्रों का सम्मान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के दीवान इण्टर कॉलेज का वार्षिकोत्सव शनिवार को हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।समारोह के मुख्य अतिथि सामिया इण्टरनेशनल बिर्ल्डस ग्रुप के वाईस चैयरमैन डा० मरगूब त्यागी ने माँ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों को देश भक्ति से जुड़े रहना चाहिये। उन्होंने विद्यालय की शैक्षिक प्रगति को खूब सराहा और कहा कि दीवान इण्टर कॉलेज, हापुड नगर में एक सितारे कि तरह चमक रहा है।समारोह में उन सभी छात्रों को सम्मानित किया गया जो विभिन्न सदनों के अन्दर विभिन्न गतिविधियों यथा सुविचार प्रस्तुतीकरण, समाचार हैडलाइन प्रस्तुत करने वाले, सर्वश्रेष्ठ मानीटर, सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछने वाले, सर्वश्रेष्ठ कमण्ड देने वाले, सर्वश्रेष्ठ प्रार्थना गायन वाले, सर्वश्रेष्ठ सदन नायक, विद्यालय नायक एवं सर्वश्रेष्ठ सदन के शिक्षक साथियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ गर्त वर्ष हाईस्कूल एवं इण्टर स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। सभी छात्रों एवं शिक्षकों को प्रमाण पत्र, मैडल एव चल वैजयन्तीं देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर छात्रों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसमें, योगा पिरामिड, हास्य नाटिका, गीत एवं नृत्य कार्यक्रमों ने समा बांध दिया।समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० मनोज कुमार ने की। उन्होने अपने अध्यक्षीय भाषण में छात्रों को बदलती परिस्थिति के अनुरूप अपने आप को ढालने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में छात्र अपनी श्रेष्ठता साबित कर सके। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य डा० ऋषिपाल सिह, श्री सुरेश चन्द्रा, श्री अजीत कुमार राय एवं श्री विजय सिंह धमानिंया, श्री तुषार कौशिक, श्री अजय कुमार, श्रीमती दीपाली शर्मा, कु० रचना मौर्या आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री महेश कुमार वर्मा, श्री सुनील कुमार एवं श्रीमती रीनू तोमर ने संयुक्त रूप से किया।

मोना ड्रीम गैलरी लाए हैं धमाकेदार ऑफर: स्पिन घुमाएं और गिफ्ट पाएं: 9927143205





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here