हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में पांच प्रकरणों में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्राधिकरण ने कार्रवाई की और अवैध निर्माणकर्ताओं को चेतावनी दी कि अवैध निर्माण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।किसान देवेंद्र, विकासकर्ता रविंद्र व मोहम्मद जावेद आदि द्वारा शाहपुर जट पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग-9 ओवर ब्रिज से पहले हापुड़ में 2500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, किसान अशोक कुमार पुत्र रोहतास, विकासकर्ता विनोद कुमार द्वारा शाहपुर जट बाबूगढ़ में 5,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, जितेंद्र पुत्र गजपत, मंजू पत्नी हरेंद्र सिंह, लविश पुत्र हरेंद्र सिंह द्वारा गांव फतेहपुर नया बाईपास कुचेसर चौपला हापुड़ पर 25,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग समेत पांच प्रकरणों में धवस्तीकरण की कार्रवाई की। एचपीडीए की कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता जितेंद्र नाथ दुबे, प्राधिकरण का सचल दस्ता उपस्थित रहा।