किसान के खेत से 50 कुंतल गन्ना चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव छतनौरा के रहने वाले किसान के खेत से मंगलवार की रात को करीब 50 कुंतल गन्ना चोरी हो गया जिसने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
गांव छतनोरा के किसान महेश पुत्र संत सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर गन्ना छिलाई कर खेत में ही गन्ने छोड़कर आ गया था। अगले दिन गन्ने क्रय केंद्र पर डालने थे। सुबह किसान जब अपने खेतों पर पहुंचा तो देखा कि गन्ने गायब थे जिसके बाद उसके होश उड़ गए। वहीं क्षेत्र के लोगों ने इस तरह की घटना के बाद रात्रि में गश्त बढ़ाने की मांग की है। किसान ने परेशान होकर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
