हापुड़ से महाकुंभ पहुंचे श्रद्धालुओं का स्वागत

0
364






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ब्राह्मण अंतराष्ट्रीय संगठन ट्रस्ट व भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा हापुड़ द्वारा प्रयागराज दिव्य महाकुम्भ में लगाए गए भारत नेपाल मैत्री शिविर में अबतक हज़ारों लोग निःशुल्क प्रवास कर स्नान, भोजन सेवा आदि व्यवस्था प्राप्त कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश संगठन व शिविर अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय काशीवाले ने बताया कि मात्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं अबतक नेपाल, अमेरिका, पाकिस्तान, हालैण्ड, नार्वे, स्वीडन, बांग्लादेश सहित 9 देशों व भारत के 22 राज्यों से सनातन श्रद्धालु शिविर का लाभ प्राप्त कर चुकेहै।

शिविर के मुख्य संरक्षक पशुपतिनाथ नेपाल के ट्रस्टी गर्गाचार्य संहिता शास्त्री अर्जुन प्रसाद वास्तोला गुरूजी के मार्गदर्शन में शिविर व्यस्थापकों की एक टीम जिसमें शिविर अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय, जगद्गुरु स्वामी ऋषिपाल आनंद, केंद्रीय महासचिव ऋषि शर्मा, महामंडलेश्वर स्वामी राजेश्वरानन्द, स्वामी सरोज वास्तोला, सतीश पाण्डेय, पवन, नीरज सहित 15 लोगों की टीम लगातार एक महीने से अधिक समय से 24 घण्टे आगंतुको के सेवा व्यवस्था में लगी है। श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है जिसको देखते हुए 16 फ़रवरी के शिविर समापन निर्णय को आगे के लिए बढ़ा दिया गया है। जगद्गुरु ऋषिपाल आनन्द जी ने बताया शिविर यज्ञशाला में प्रतिदिन मंत्रो के साथ हवन यज्ञ होता है। अत्यधिक भीड़, ट्रेनों के लेट पहुंचने व ट्रैफिक में फंसने के कारण लोग रात 2 बजे – 3 बजे भी पहुँचते है। उन्हें भी पूरी व्यवस्था दी जाती है।

हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here