राज्य महिला आयोग की सदस्या ने पुलिस कार्य को सराहा

0
180






राज्य महिला आयोग की सदस्या ने पुलिस कार्य को सराहा

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या डा.मिनाक्षी भराला ने गुरुवार को हापुड़ के सिंचाई गेस्ट हाऊस में महिलाओं की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण का निर्देश दिया। अनेक पीड़ित महिलाएं आयोग की सदस्या के समक्ष रोते-बिलखते हुए पहुंची, जिन्हें सदस्या ने ढांढस बंधाया और सम्मान पूर्वक कुर्सी पर बैठन को कहा और पीने के लिए पानी दिया।

राज्य महिला आयोग की सदस्या डा.मिनाक्षी भराला ने जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से वार्ता की औऱ जनपद हापुड़ पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद की पुलिस महिलाओं की शिकायतों का 85-90 प्रतिशत कार्रवाई करके निस्तारण कर देती है और आयोग को अपडेट देती है। जन सुनवाई के दौरान घरेलू हिंसा व तलाक से सम्बंधित 15 शिकायतें आई है जिनमें से सुलह समझौते के आधार पर चार दम्पत्ति एक साथ रहने पर सहमत हुए है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज होने से पहले काउंसलिंग चलती है और दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर सुलह का प्रयास किया जाता है।

आयोग की सदस्या ने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न और शोषण की सुनवाई सभी थानों में की जाती है औऱ एफआईआर दर्ज होती है।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here