चेयरमैन पति ने दिया कम कर लगाने का आश्वासन

0
800






चेयरमैन पति ने दिया कम कर लगाने का आश्वासन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल हापुड़ नेशनगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा 1 अप्रैल 2025 से बढ़ाए जाने वाले हाउस टैक्स,वॉटर टैक्स के विरोध में गुरुवार को एक ज्ञापन नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन पति श्रीपाल सिंह को दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में संयुक्त हापुड़ उद्योग मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल (छावनी वाले ),महामंत्री संजय अग्रवाल ,संयोजक मनीष कंसल मक्खन, युवा अध्यक्ष राजीव गर्ग (दतियाना वाले), युवा कोषाध्यक्ष सोनू बंसल,सभासद अब्दुल मलिक ,पूर्व सभासद बृजेश कुमार बिरजू, राकेश डेंटर ,विशाल गुप्ता ,वीरेंद्र बिट्टू ,प्रेमपाल आदि मौजूद रहे।चेयरमैन पति श्री पाल सिंह ने व्यापारियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।उन्होने कहा कि प्रदेश की अन्य नगरपालिकाओं की टैक्स वृद्धि दर को मद्देनजर रखते हुए हापुड के सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से वार्ता करके ही हापुड़ में कम से कम कर वृद्धि की जाएगी।इसके साथ ही नगर में सफाई,गंदे पानी की निकासी, सड़कों के निर्माण व मरम्मत, जल भराव, पार्किंग की समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा और नगर वासियों का सहयोग लिया जाएगा।सभी समस्याओं के समाधान शीघ्र एवं पारदर्शी तरीके से पूर्ण कराए जाएंगे।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here