भाकियू ने पटना बिजली घर का किया गहराव

0
261






भाकियू ने पटना बिजली घर का किया गहराव

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बिजली विभाग की तानाशाही और किसान के साथ की गई अभद्रता को लेकर भाकियू ने पटना बिजली विभाग की गहराव किया। प्रदेश सचिव रामपाल सिंह, मंडल सचिव यशवीर सिंह, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने बिजली विभाग का कई घंटों गेट रखा बंद और धरना प्रदर्शन जारी। इस दौरान राकेश प्रधान, मनोज प्रधान, पोरस चट्ठा, परमजीत पूनिया, आकाश चौधरी, हरप्रीत निर्वाण, विवेक चौधरी, शगुन सिंह, भानु सिद्धू, विपिन मुंडेर आदि उपस्थित रहे।

Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here