हापुड़ में चीनी के भारी स्टाक, कालेधन का निवेश

0
2465
The sugar in a bag and spoon close-up on the old wooden background







हापुड़ में चीनी के भारी स्टाक, कालेधन का निवेश

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चीनी के दामों में तेजी की सम्भावनाओं को देखते हुए मुनाफाखोरों ने चीनी के भारी स्टाक जमा किए हुए है। हापुड़ मंडी में एक लाख बोरी चीनी का स्टाक बताया जा रहा है। चीनी के स्टाक में सूदखोरों का कालाधन लगा है हापुड़ में कालेधन के अनेक कुबैर है, जिनमें से अनेक तो गुड़, खाद्यान्न तथा तिलहन में निवेश कर्ताओं को ब्याज पर पैसा देते है, उनमें से करीब आधा दर्जन सूदखोरों ने चीनी के जमाखोरों को एक प्रतिशत दर पर ब्याज पर पैसा दे रखा है। जमाखोर व मुनाफा खोर चीनी का दाम 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल भविष्य में आंक रहे है। ऐसे जमाखोर मंडी समिति, प्रशासन व पुलिस से नजर बचाए है।

हापुड़ में गढ़ रोड पर रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने, जरौठी रोड तथा पक्काबाग में बड़ी संख्या में अवैध रुप से बड़े-बड़े गोदाम बने है। इन्हीं अवैध गोदामों में चीनी के भारी स्टाक जमा है। इसके अतिरिक्त नवीन मंडी स्थल, कसेरठ बाजार, छोटी-बड़ी मंडी में भी चीनी के स्टाक जमा है। चीनी के जमाखोर व मुनाफाखोर निकट भविष्य में चीनी के दाम 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल आंक रहे है। चीनी के अनेक स्टाकिस्टों को सूदखोरों ने एक प्रतिशत की दर से लाखों रुपए ब्याज पर दे रखे है। मुनाफा का सौदा बताकर सूदखोरों ने ऐसे अनेक लोगों को भी चीनी के स्टाक करा दिया, जो चीनी के धंधे से पूरी तरह अन्जान है। नागरिकों ने चीनी के धंधे में कालेधन के निवेश की जांच की मांग की है।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here