हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प के पास एक फरवरी को मिले अज्ञात शव की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मृतक के कपड़े,मोबाइल, ईरिक्शा,7500 सौ रूपये नकद बरामद किए है।पुलिस ने बताया कि एक फरवरी को एक शव सड़क किनारे पड़ा मिला था जिसकी शिनाख्त के बाद हत्यारोपी को पुलिस ने पकड लिया। आरोपी जनपद अमरोहा के थाना हसनपुर के मौहल्ला काला शहीद का शुएब है।जिसके कब्जे से एक बैग जिसमें मृतक के कपड़े, 7,500/- रुपये नकदी, एक मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद किया है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास मिले अज्ञात शव की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने मामले में हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी का नाम शोएब खान पुत्र आमिल निवासी मोहल्ला काला शहीद समर फील्ड स्कूल के पास थाना हसनपुर जनपद अमरोहा है जिसके कब्जे से पुलिस ने 7500 रुपए नकद, एक मोबाइल फोन, घटना में इस्तेमाल बिना नंबर प्लेट की ई रिक्शा, मृतक के कपड़े से भरा बैग बरामद किया है।
ज्ञात हो कि 1 फरवरी को गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के दिल्ली राष्ट्रीय हाईवे पर निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात शव मिला था जिसके बाद टीम ने मामले की जांच शुरू की थी। मृतक की शिनाख्त कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी तो उसने शुक्रवार को घटना का सफल अनावरण करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को स्याना रोड गढ़ चौपला के पास से गिरफ्तार किया है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
