हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में आवारा कुत्ता व बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। आवारा कुत्ते और बंदर लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं। हापुड़ जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि जिले में प्रतिदिन करीब 600 लोगों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी के साथ ग्रेड तीन और चार के मरीजों के लिए भी सीरम की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जिला अस्पताल हापुड़ को केंद्र बनाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि यदि किसी को कुत्ता काट लेता है तो घायल व्यक्ति 10 मिनट तक अपने घाव को ताजे पानी और साबुन से लगातार धोए। इसके पश्चात वह तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचकर अपना उपचार कराएं और समय पर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाएं।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
