पिलखुवा: आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आवारा कुत्ते कभी भी हमलावर हो जाते हैं जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। आवारा कुत्तों को क्षेत्र वासियों ने पकड़वाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को 32 लोगों ने पिलखुवा के सरकारी अस्पताल में कुत्ता काटे का इंजेक्शन लगवाया।
गुरुवार को पिलखुवा की रेलवे रोड पर दुकानदार विकास शर्मा अपनी दुकान के बाहर खड़े होकर ग्राहकों से बात कर रहे थे। तभी एक कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रेलवे रोड निवासी असलम, आरिफ व भोलापुरी के विकास को भी कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया। सभी घायलों को पास के ही सरकारी अस्पताल में एंटी रेबीज की वैक्सीन लगवाई गई। इसी के साथ दिल्ली से मोहल्ला खटीकान में शादी में पहुंची हिमानी घर से बाहर किसी काम से जा रही थी। तभी गली के कुत्ते ने उसे घेर लिया और उसके पैर में काट लिया।
आवारा कुत्तों ने अलग-अलग स्थानों पर युवती समेत पांच लोगों को काटकर घायल कर दिया। क्षेत्र वासियों की मांग है कि आवारा कुत्तों को शीघ्र से शीघ्र पकड़ा जाए।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
