हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से पुजारी के भाई की मौत हो गई जिसकी पहचान नंदराम पुत्र राम हरि उम्र करीब 60वर्ष निवासी ग्राम पलसो थाना गोवर्धन जिला मथुरा के रूप में हुई है। मृतक अपने भाई ओमप्रकाश शर्मा हाल निवासी पुजारी हनुमान मंदिर रजनी विहार कॉलोनी पिलखुवा के पास आया था। मंगलवार को समय 11:57 पर थाने पर द्वारा आरo/टीo सेट सूचना प्राप्त हुई की रेलवे लाइन के पिलर नंबर 119 खंबा नंबर 7 से 9 के मध्य गाजियाबाद जाने वाली अपलाइन के किनारे एक व्यक्ति पड़ा है। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक नंदराम रेल की चपेट में आई चोट के कारण मृत अवस्था में पड़ा हुआ था जिसके पंचायतनामे की कार्रवाई की गई। भाई ओमप्रकाश शर्मा द्वारा बताया गया कि मृतक की शादी नहीं हुई थी। वह उसके पास आता जाता रहता था। प्रातः 8:00 बजे के आसपास नाश्ता करके टहलने के लिए निकला था जिसकी मौत हो गई।