हापुड़: बंदरों के उत्पात से परेशान सभासद 26 फरवरी से करेंगे भूख हड़ताल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में आवारा कुत्ता और बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों पर यह बंदर व कुत्ते लगातार हमला कर रहे हैं। सभासद विकास दयाल ने बताया कि उन्होंने आवारा कुत्तों व बंदरों को पकड़वाने की मांग को लेकर 26 फरवरी से भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की लेकिन अभी तक आवारा कुत्तों व बंदरों को पकड़ने का महज आश्वासन ही मिलता है।
इससे पहले भी सभासद भूख हड़ताल पर बैठे थे लेकिन ईओ मनोज कुमार ने एक हफ्ते के भीतर बंदरों को पकड़ने का आश्वासन दिया था जिसके बाद हड़ताल को स्थगित कर दिया गया था। एक बार फिर से सभासदों ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। यदि 25 फरवरी तक समस्या का समाधान नहीं होता तो सभासद मजबूरन भूख हड़ताल करेंगे। सभासद मुकेश कोरी, मुशीर अहमद, भारती, नरेंद्र कुमार, रोहतास, नितिन पाराशर, मनीषा, संध्या, सुशील शास्त्री, संगीता, धर्मेंद्र कुमार, पवन आदि ने ज्ञापन सौंपा।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651
