हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सिमरौली स्थित होंडा एजेंसी के पास सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला एक बाइक की चपेट में आकर घायल हो गई। सूचना पर पुलिस तथा वृद्धा के परिजन मौके पर पहुंचे जिन्होंने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मामला बुधवार की रात का है। जब हापुड़ की ओर से गढ़ की ओर जा रही एक बाइक जैसे ही सिमरौली होंडा एजेंसी के पास पहुंची तो सड़क पार कर रही 65 वर्षीय चंद्रावती बाइक की चपेट में आ गई। सड़क हादसे में चंद्रावती गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने परिजनों की सहायता से वृद्धा को हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से बाइक को कब्जे में ले लिया।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867
