
सड़क हादसे में छह वर्षीय परी की मौत, मां-बाप व भाई घायल
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित जीएस हॉस्पिटल के सामने फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान छह साल की बच्ची परी की सड़क पर गिर कर मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार दंपति में पांच महीने का बच्चा घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लिया।
जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के शाहबुद्दीन नगर निवासी शिवकुमार रविवार को दिल्ली के हर्ष विहार में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। सोमवार की शाम वापस लौटते समय जैसे ही वह जीएस अस्पताल के सामने फ्लाईओवर पर पहुंचा तो अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार उसकी छह साल की बेटी परी उछलकर सड़क पर गिर गई जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि शिव कुमार उसकी पत्नी रजनी और पांच महीने का पुत्र मानव घायल हो गए। सूचना पर पिलखुवा पुलिस मौके पर पहुंची जिसने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया और परी के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























