
चैम्बर को बेचने के लिए कमेटी गठित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के चंडी रोड पर स्थित दी चैम्बर आफ कामर्स की भूमि, जो करीब तीन हजार वर्ग गज है, जिस पर भवन, बैंक, बैंकटहाल, गेस्ट हाऊस बना है, को बेचने का निर्णय लिया गया है। बेचने के एक समिति गठित की गई है।
कमेटी का चेयरमैन ललित कुमार अग्रवाल को नियुक्त किया गया है जबकि सुरेश कुमार जिंदल, दिनेश कुमार मित्तल, सुरेश चंद्र सम्पादक, दिनेश कुमार सिंघल, रोहित गर्ग, कपिल कुमार सिंघल, पुनीत कुमार गोयल, सचिन अग्रवाल, आनंद प्रकाश गर्ग तथा राजीव कुमार जिंदल को सदस्य नियुक्त किया गया है। यह समिति खरीददार की पहचान करने के लिए चर्चा, बातचीत और प्रयासों में संलग्न होगी और सम्पत्तियों की सम्भावित बिक्री से सम्बंधित सभी कृत्यों, कार्यों और आवश्यक कार्रवाईयों को अंजाम देगी।
बता दें कि दी चैम्बर आफ कामर्स हापुड़ के अंतर्गत फारवर्ड मार्किंट कमीशन के दिशा-निर्देशों पर गुड़ और सरसों का वायदा कारोबार संचालित होता था। केंद्र में भाजपा की सरकार के गठन के बाद फारवर्ड मार्किंट कमीशन का सेबी में विलय हो गया। चैम्बर आफ कामर्स हापुड़ के तत्कालीन बोर्ड ने वायदा कारोबार के लाइसेंस के नवीनीकरण हेतु सेबी के साथ कोई प्रयास नहीं किया, बल्कि समय अवधि समाप्त होने से पहले ही सेबी के समक्ष लाइसेंस सरेंडर कर दिया जिसका नतीजा यह हुआ कि हापुड़ चैम्बर द्वारा संचालित कारोबार पर हमेशा के लिए ताला लग गया। जारी-
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
























