
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के बझेड़ा कला निवासी दिनेश कुमार समेत पांच बदमाशों को मैनपुरी के थाना भोगांव पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है जिनके कब्ज से पुलिस को एक सोने का हार, कान के बूंदे और एक सोने की जंजीर, छह अंगूठी, एक मंगलसूत्र, करधनी, चार जोड़ी पायल आदि सामान बरामद किया है।
मैनपुरी के अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि मैनपुरी की आवास विकास कॉलोनी निवासी शिखा चौहान अपने परिजनों के साथ 16 जनवरी को बस में बैठकर शाहजहांपुर जा रही थी कि भोगांव बस अड्डे पर चोर उसके बैग से लाखों के जेवर चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और शनिवार को जीटी रोड घुबिया जाने वाले रास्ते से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने मामले में जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के बझेड़ा कला निवासी दिनेश कुमार समेत बंटी, अंकित, गौरव, सुमित निवासी गाजियाबाद को भी गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से आभूषण तथा दो तमंचे और कारतूस भी मिले हैं।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























