गुड़ व्यापारी के गल्ले से साढ़े पांच लाख गायब
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के नवीन मंडी स्थल पर एक गुड़ व्यापारी के गल्ले से बदमाश ने नोटों से भरा बैग बुधवार की सुबह उड़ा लिया। बैग में करीब साढ़े पांच लाख रुपए थे। नोटों से भरा बैग गायब होने की खबर पर मौके पर व्यापारी एकत्र हो गए और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।
हापुड़ के पक्काबाग में रहने वाले गांव रसूलपुर कुलदीप मलिक की नवीन मंडी स्थल पर वीरपाल समरपाल नाम से गुड़ की आढ़त है। गुड़ व्यापारी कुलदीप बुधवार की सुबह घर से नोटों से भरा थैला लेकर प्रतिष्ठान पर पहुंचे और थैले को गल्ले में रख कर ताला लगा दिया। इसके बाद व्यापारी कुलदीप किसान का गुड़ बिक्री हेतु उतरवाने के लिए प्लेट फार्म पर चले गए। गुड़ उतरवाने के बाद व्यापारी प्रतिष्ठान पर पहुंचे तो गल्ले का ताला टूटा देखकर तथा नोटों से भरा बैग गायब पाकर होश उड़ गए। बैग में करीब साढ़े पांच लाख रुपए थे। व्यापारी यह नकदी किसानों को भुगतान के लिए घर से लेकर आए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181