हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज में जुगल बेकरी ने रविवार को अपना स्टॉल लगाया जहां चार हजार से अधिक लोगों ने जुगल बेकरी का स्वाद चखा। जुगल बेकरी द्वारा बनाए गए प्रॉडक्ट्स को चखने के बाद लोगों ने जमकर तारीफ की। स्टॉल लगाने वाले अमित शर्मा टोनी आर के प्लाजा ने बताया कि जल्द ही हापुड़ वासी जुगल बेकरी का स्वाद हापुड़ की मंडी पाटिया में चख सकेंगे। जल्द ही जुगल बेकरी की शुरुआत हापुड़ के मंडी पाटिया में होने जा रही है। इससे पहले भी हापुड़ के दीवान पब्लिक स्कूल में स्टॉल लगाया गया था जहां दो हजार लोगों ने जुगल बेकरी के पेस्ट्री, केक आदि का स्वाद चखा था। रविवार को हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज में जुगल बेकरी का स्टॉल लगाया गया जहां लोगों ने हॉट डॉग, बर्गर, पेस्ट्री, स्टफ कुल्चा आदि का स्वाद चार हजार से अधिक लोगों ने चखा और स्वाद की जमकर तारीफ की। अमित शर्मा टोनी ने बताया कि जुगल बेकरी के सभी आइटम फ्रेश हैं।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264