हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में डॉ. लाल पैथलैब्स द्वारा मेगा हेल्थ कैंप लगाया गया जहां 10-10 रुपए में शुगर, कॉलेस्ट्रॉल व हीमोग्लोबिन की जांच की गई। इस दौरान करीब 1500 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर मेगा हेल्थ कैंप का लाभ उठाया। हापुड़ में डॉ. लाल पैथलैब्स के संचालक सचिन गुप्ता ने बताया कि दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला मैदान के पास, मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी में स्थित अधिकृत कलेक्शन सेंटर और अतरपुरा चौपला पर स्थित मेन ब्रांच पर मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जहां करीब 1500 लोगों ने जांच कराई।
डॉ. लाल पैथलैब्स द्वारा आयोजित मेगा हेल्थ में मात्र 10 रुपए में शुगर, 10 रुपए में कोलेस्ट्रॉल, 10 रुपए में हीमोग्लोबिन, 20 रुपए में यूरिक एसिड, 60 रुपए में टीएसएच की जांच की गई। डॉ. लाल पैथ लैब्स कई वर्षों के भरोसे के साथ आपकी सेवा में है जिसकी रिपोर्ट पर नामी चिकित्सक भी पूरा भरोसा जताते हैं।
मेगा कैंप में एचबीए1सी की जांच मात्र 199/- रुपए में हुई। 20 दिसम्बर से शुरू हुआ यह मेगा हेल्थ कैंप 24 दिसम्बर तक चला जहां सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 तक कैंप के तहत लोगों के स्वास्थ्य की जांच इस पैकेज के तहत की गई। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 7668777545, 9528618266
सचिन गुप्ता ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए डॉक्टर लाल पैथलैब्स ने मेगा हेल्थ कैंप लगाया। डॉ लाल पैथ लैबस द्वारा निकाले गए स्क्रीन पैकेज में 26 टेस्ट निकाले गए जिसकी कीमत मात्र 699 रुपए रखी गई। वहीं स्वस्थ फिट फुल बॉडी चेकअप पर भी 30 से 40% तक की विशेष छूट दी गई। डॉ लाल लेटेस्ट और विश्वसनीय तकनीकों पर ही लोगों की जांच कर रहा है।
संचालक सचिन गुप्ता का कहना है कि आगे भी इस तरह के कैंप लगाए जाएंगे। लोग अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर जांच करा सकते हैं।
हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला ग्राउंड के पास डॉक्टर लाल पैथ लैब्स के अधिकृत कलेक्शन सेंटर, आवास विकास मेरठ रोड पर स्थित डॉ. लाल पैथ लैब अधिकृत कलेक्शन सेंटर पर
Umrah complex -पानी की टंकी के पास या मैन ब्रांच – डॉ लाल पैथ लैब्स , अतरपुरा चौपला , नगर पालिका के सामने ,आईडीबीआई बैंक के पास , हापुड़ पर जाकर अपनी जांच करा सकते हैं।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545