कांग्रेस ने निकाला बाबा साहब अम्बेडकर सम्मान मार्च
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डा.भीमराव अम्बेडकर पर की गई कथित अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को हापुड़ में कांग्रेसजनों ने बाबा साहब अम्बेडकर सम्मान मार्च निकाला और गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस का आरोप था कि भाजपा संविधान व लोकतंत्र विरोधी है।
शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ के अध्यक्ष अभिषेक गोयल व भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह की अगुवाई में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद शर्मा, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, रघुवीर सिंह, नवरंत सिंह त्यागी, रामप्रसाद जाटव, अमित सैनी आदि मंगलवार को हाथों में कांग्रेस का झंडा व डा.अम्बेडकर का चित्र लेकर अम्बेडकर प्रतिमा पर एकत्र हुए। कांग्रेसी गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डा.अम्बेडकर को लेकर दिए गए बयान का विरोध कर रहे थे। कांग्रेसियों ने विरोध स्वरुप एक किमी लम्बा बाबा साहब अम्बेडकर सम्मान मार्च निकाला, जो नगर पालिका हापुड़ परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर समाप्त हुआ।
बाबा साहब अम्बेडकर सम्मान मार्च की समाप्ति पर शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस बाबा साहब का अपमान सहन नहीं करेगी। हापड़ के कांग्रेसियों ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457