गाड़ी की खिड़की पर लटक कर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रगढ़ी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी में सवारी युवा स्टंट कर रहे हैं जो कि अपनी जान को जोखिम में डालकर गाड़ी की खिड़की पर बाहर लटके हुए हैं। चारों खिड़की पर इस तरह लटकना मौत को दावत देना है। संतुलन बिगड़ने पर जान भी जा सकती है। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा का कहना है कि मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही कार्रवाई होगी।
रविवार की रात को हापुड़ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह युवाओं पर स्टंट का क्रेज़ चढ़ा हुआ है जो कि अपनी जान को जोखिम में डालने से हिचक नहीं रहे। वह स्टंट कर कानून का मजाक बना रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065