गढ़: टोलकर्मियों की दबंगई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अल्लाहबक्शपुर टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद टोल कर्मियों ने युवक के साथ जमकर मार पिटाई की। इस दौरान उसने भाग कर अपनी जान बचाई।
सोमवार को जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वायरल वीडियो गढ़ टोल प्लाजा की बताई जा रही है जिसमें देखा जा सकता है कि टोलकर्मियों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस दौरान टोल टैक्स पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। मामले की जांच जारी है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point