हापुड़ के 41 किसानो को मिला सम्मान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):राष्ट्रीय किसान एकता दिवस पर 41 किसानों को सम्मानित किया गया।यह आयोजन भूतपूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्मस्थली नूरपुर में उनके जन्म दिवस पर सोमवार को आयोजित किया गया। किसान सम्मान दिवस समारोह में कृषि विभाग के तिलहन फसल में 01 कृषक राज्य स्तर पर तथा जनपद स्तर पर कृषि विभाग-12, उद्यान-10, पशुपालन-10, मत्स्य-04 एवं गन्ना-08 कुल 45 कृषको को सम्मानित किया गया।
सम्मानित किये गये कृषको को प्रशस्ति पत्र, शॉल जनप्रतिनिधि ने देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर भा०ज०पा० उ०प्र० के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने स्व० चौधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न) के जीवन परिचय के बारे में तथा कृषको को कृषि विभाग की योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया गया है। कृषको को लन्च पैकट वितरण के उपरान्त मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी, हापुड़ ने कृषक बन्धुओ का आभार व्यक्त किया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457