कुपोषित लोगों को पोषण किट बांटी
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):भारत सरकार की ओर से चल रही एक अनूठी योजना के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत संसद सदस्य डॉ. लक्ष्मी कांत बाजपेयी के प्रयासों से उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के सभी विकास खण्ड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प हेतु तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत अवंत फाउंडेशन के द्वारा 5941 पोषण किट्स और एक आरोग्य रथ (चलित स्वास्थ्य इकाई) का 23 दिसंबर 2024 को हरी झंडी दिखाई गई और विकास भवन हापुड़ में ग्रामीण क्षेत्रों में पल रहे कुपोषित बच्चों को पोषण किट का वितरित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विकास भवन , हापुड़ में राज्य सभा सांसद डॉ.लक्ष्मीकांत बाजपेई ने किया। इस कार्यक्रम में अवंत फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं भारत सरकार के वरिष्ठ सलाहकार अवनीश त्रिपाठी, जिले के प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रशंसनीय प्रयास के साथ-साथ आयुष्मान भारत की स्वास्थ्य संचालित पहल करने हेतु अवंत फाउंडेशन ने तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के साथ एक अनुबंध किया है। तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) द्वारा समर्थित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत आरोग्य रथ (चलित स्वास्थ्य इकाई) को एक वर्ष के कार्यकाल के लिए पूरे जनपद में एवं निकट के जनपदों में चलाने की योजना है। जिसके तहत जनपद के सभी विकास खंड में स्वास्थ्य शिविर लगवाए जायेंगे और साथ ही कुपोषित बच्चों को सुपोषण प्रदान करने हेतु 5941 पोषण किट्स का वितरण किया जाएगा । जनपद के प्रत्येक गांव वर्ष पर्यन्त संचालित आरोग्य रथ (चलित स्वास्थ्य इकाई) में एक अनुभवी चिकित्सक और एक औषधियोजक उपस्थित रहेगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और जन – जन तक निरोगी काया को स्वस्थ रखने का संदेश पहुंचाना है। शिविर में दवाइयां, शरीर को निरोग रखने के नियम , रोगों से बचाव , बच्चों को सुपोषित आहार देना आदि सामग्री वितरित की जायेगी ।
आरोग्य रथ के द्वारा दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ लाभ सलाह और औषधियां निःशुल्क प्रदान कराई जाएंगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत ओ०एन०जी०सी० और अवंत फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सभी लाभार्थियों को निशुल्क परामर्श और दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। इन स्वास्थ्य शिविरों में एक एमबीबीएस चिकित्सक और एक औषधियोजक उपस्थित रहेगा जो कि शिविर पर आने वाले सभी लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उनको दवाई उपलब्ध कराई जाएगी तथा उचित मार्गदर्शन दिया जाएगा।जमीनी स्तर पर जनता के व्यापक कल्याण के लिए अवंत फाउंडेशन ने हमेशा देश भर में पहल की है। यह स्वास्थ्य केंद्रित कार्यक्रम न केवल स्वस्थ भोजन खाने की आदत को प्रोत्साहित करता है बल्कि स्वास्थ्य जीवन शैली बनाए रखने को भी प्रेरित करता है। संसद सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई ने इस कार्यक्रम के लिए ओ.एन.जी.सी के प्रबंध निदेशक अरूण कुमार सिंह, सी.एस.आर. और अवंत फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।
हापुड की महिलाओं और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए संसद सदस्य डॉ. लक्ष्मी कांत बाजपेयी के सराहनीय प्रयास हैं। उन्होंने ओ.एन.जी.सी से यह कार्यक्रम समस्त प्रदेश में लागू करने की अनुशंसा भी की। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम, डिप्टी कलेक्टर इला प्रकाश , जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214