10 नवजात बच्चियों को बेबी किट दिए गए
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह हापुड़ के निर्देशानुसार प्रस्तावित कार्यक्रम महिला कल्याण विभाग द्वारा नारी सुरक्षा नारी स्वावलंबन नारी सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति फेज 5के तहत बेटियों के हक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव जिला महिला चिकित्सालय पी पी सी हापुड़ में किया गया जिसमें लगभग 10 बच्चियों के माता पिता को बेबी किट देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई साथ ही साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का प्रसार प्रचार कर पंपलेट बांटे गए ,जिसमें जिला महिला चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर राकेश सोनिया वन स्टॉप सेंटर मैनेजर सामाजिक कार्यकर्ता हुमा चौधरी रिंकू विजयलक्ष्मी उपस्थित रहे।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR